इंडियन मार्केट के अंदर TVS ने यह चीज बिल्कुल पूरी तरीके से क्लियर कर दी थी कि वह अपनी Tvs RTX 300 को जो है वह अपने 15 अक्टूबर को इंडियन मार्केट के अंदर लॉन्च कर रहे हैं। यानी कि आज से 2 से 4 दिन के अंदर आप लोगों को वह बाइक जो है इंडियन मार्केट के अंदर लॉन्च होती हुई देखने को मिल जाएगी।
अब TVS ने अपनी Apache RTX को आज से काफी टाइम पहले हम लोगों को शोकेस किया था। इस बाइक की सारी की सारी इमेजेस, सारी की सारी डिटेल्स हम लोगों के पास हैं, चाहे वो इंजन से रिलेटेड हो, चाहे वो लुक्स एंड डिज़ाइन से रिलेटेड हो।
read also .. Yamaha RX100: क्यों आज भी यह बाइक है ‘ड्रैग रेस की रानी ‘ और 90s का इमोशन
ऑफिशियल लॉन्च डेट
15 अक्टूबर को यह बाइक जो है वो इंडियन मार्केट के अंदर लॉन्च हो रही है।
इंजन और परफॉर्मेंस
काफी लोग यहां पर कंफ्यूज हुए पड़े हैं कि इस बाइक के अंदर जो इंजन आपको Apache के अंदर देखने को मिलता है 310 के अंदर, यहां पर आपको वही इंजन मिलेगा यहां पर आपको वो इंजन नहीं मिलेगा।
यह बिल्कुल ही एक ब्रांड न्यू इंजन है। यह 299cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड F.I. BS6 कम्प्लायंट इंजन है। यह 35 bhp का मैक्सिमम पावर और 29.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करके देता है।
डिज़ाइन और लुक्स
- अलॉय व्हील जो है इस बाइक के अंदर देखने को मिल रहे हैं।
- एग्जॉस्ट जो है वो रीडिजाइन यहां पे किया गया है।
- फ्रंट में काफी बड़ा सा वाइजर मिलता है।
- हेडलाइट्स अगर आप चेक आउट करोगे तो काफी बड़ी सी हेडलाइट्स हैं।
- यह तो एक ADV बाइक रहने वाली है, एडवेंचर टाइप की बाइक रहेगी।
- फ्रंट के अंदर अगर आप देखोगे तो USD सस्पेंशन जो कि गोल्डन कलर के रहने वाले हैं।
फीचर्स
- LED सेटअप आपको मिलेगा (इंडिकेटर, टेल लाइट, फ्रंट लाइट)।
- स्प्लिट सीट जो है वह बाइक में आने वाला है।
- हैंडगार्ड आप लोगों को बाइक के अंदर देखने को मिल जाता है।
उसी के साथ डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल, हज़ार्ड लाइट, राइडिंग मोड्स, USB चार्जर, क्विक शिफ्टर, कॉर्नरिंग ABS, क्रूज़ कंट्रोल ये सारी की सारी चीजें जो है वो इजीली आप लोगों को इस बाइक के अंदर जो है वो मिल जाएंगी।
हो सकता है कि इस बाइक के अंदर आपको दो से तीन वेरिएंट्स दे दिए जाएं (बेस मॉडल, मिड मॉडल और टॉप मॉडल)।
टायर और ब्रेक्स
110 सेक्शन का आपको यहां पर फ्रंट टायर देखने को मिलता है जो कि ड्यूल पर्पस रहने वाला है (ऑन रोड, ऑफ रोड दोनों के लिए)।
यह बाइक टूरिंग के लिए थोड़ी ज्यादा है, ऑफ-रोडिंग के लिए कम। हार्ड कोर करना चाहते हो तो उस कंडीशन में अलॉय व्हील्स टूटने के चांसेस जो है वह इनक्रीस हो जाएंगे।
150 सेक्शन का जो है वह रियर टायर आपको बाइक में मिलेगा।
310 mm तक की आप लोगों को फ्रंट में पैटल डिस्क ब्रेक और 240 mm की रियर डिस्क ब्रेक जो है वह आपको इस बाइक में मिलेगी।
Tvs RTX 300 (Expected Price)
इस बाइक की जो प्राइसिंग होगी लगभग अराउंड ₹2,50,000 से लेकर ₹2,65,000 के बीच में जो है यह बाइक आप लोगों को मिल जाएगी। बाकी 15 अक्टूबर को बाइक लॉन्च हो रही है।


