Tecno Spark Go 5G : भारत के मार्केट में 5G स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है ऐसे में Tecno ने अपना एक और नया बजट 5G स्मार्टफोन Tecno Spark Go 5G लॉन्च कर दिया है इस मोबाइल फोन में 6000 mAh बैटरी दी गई है यह मोबाइल फोन की डिजाइन एकदम प्रीमियम लुक में लॉन्च किया गया है इस मोबाइल फोन की कीमत मात्र ₹9,999 है।
डिज़ाइन और डिस्प्ले
Tecno Spark Go 5G स्मार्टफोन का डिजाइन एकदम प्रीमियम लुक देता है इस मोबाइल फोन का वजन 194 ग्राम है इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले का साइज 6.74 inch दिया गया है HD + डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 670 nits brightness दिया गया है।
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
इसी स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है यह प्रोसेसर 6nm टेक्नोलॉजी पर काम करता है इस मोबाइल फोन में दो core ऑप्शन 2.2GHz or 2GHz दिया गया है इस मोबाइल फोन में केवल एक ही वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है यह 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज में इस मोबाइल फोन को लांच किया गया।
4GB वर्चुअल RAM एक्स्ट्रा बढ़ा सकते हैं और स्टोरेज को भी मेमोरी कार्ड के जरिए बनाया जा सकता है टेक्नो का यह यम प्रीमियम डिजाइन वाला Tecno Spark Go 5G स्मार्टफोन में Android 15 के साथ HiOS 15 UI दिया गया है टेक्नो कंपनी ने 5 साल तक इस मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा भी किया है ।
read also.. poco का ये तगड़ा फोन ₹13,999 मे Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर Full HD+ Upto 144Hz
कैमरा क्वालिटी
tecno के इस प्रीमियम डिजाइन वाले स्मार्टफोन में 50MP Ai कैमरा दिया गया है इस मोबाइल फोन के कैमरे द्वारा 2K 30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है फ्रंट कैमरा 5MP का दिया है जो कि आपको नॉर्मल सा परफॉर्मेंस देता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Tecno Spark Go मैं 6000 mAh बैटरी दी गई है जिसका बैटरी बैकअप काफी अच्छा होने वाला है साथ ही यह 18W फास्ट चार्जर को भी सपोर्ट करता है वहीं अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो यह मोबाइल फोन 5G , Dual VoLET सपोर्ट करता है इस मोबाइल फोन में IR Blaster भी दिया गया है ।
AI फीचर्स
₹9,999 कीमत वाले मोबाइल फोन में भी Ai माड्यूल दिया गया है इस मोबाइल फोन में Tecno कंपनी में Ella Ai असिस्टेंट दिया है।
Tecno Spark Go 5G Price
यह है स्मार्टफोन 21 अगस्त 2025 को केवल ₹9,999 में फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगा ऑनलाइन माध्यम से इसे खरीदा जा सकता है ऑफलाइन मार्केट में भी जल्द देखने को मिलेगा ।
अगर आप भी एक स्टूडेंट है या फिर एक कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन और बढ़िया बैटरी चलने वाला साथ में Ai फीचर भी हो ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो यह स्मार्टफोन आपको जरूर खरीदना चाहिए ।