Silicon Carbon बैटरी के साथ Redmi का ये 5G मोबाइल ₹14,999 में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ

Redmi 15 5G : भारत में बजट स्मार्टफोन की बढ़ती लोकप्रियता के कारण Redmi ने एक और जबरदस्त फीचर वाला बजट स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है इस मोबाइल फोन में बहुत ही अच्छे फीचर्स दिए गए हैं और इस मोबाइल फोन की कीमत भी बहुत ही कम रखी गई है अगर आप भी एक अच्छा स्मार्टफोन 5G कम बजट में ढूंढ रहे हैं तो यह मोबाइल फोन आपके लिए खास हो सकता है।

इस मोबाइल फोन में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया साथ ही में Silicon Carbon टेक्नोलॉजी वाली 7000 mAh बैटरी दी गई है जिसका बैटरी बैकअप दो दिन से भी ज्यादा होने वाला है इस आर्टिकल में Redmi 15 5G स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी दी गई है जिनको पढ़कर आप पर पता लगा पाएंगे कि यह मोबाइल फोन में क्या-क्या फीचर से दिए जा रहे हैं।

Redmi 15 5g launch date in india

इस मोबाइल फोन के लॉन्च डेट की घोषणा हो चुकी है कंपनी ने इसे 28 अगस्त 2025 को लॉन्च करने का फैसला लिया है।

Read also.. धाकड़ फोन Tecno Spark Go प्रीमियम डिज़ाइन फ़ोन केवल ₹9,999 में 6000 mAh बैटरी के साथ

Redmi 15 5g price in india flipkart

28 अगस्त 2025 को रेडमी का यह शानदार स्मार्टफोन redmi 15 5G बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगा यह मोबाइल फोन फ्लिपकार्ट और ऑफिशल साइट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा फ्लिपकार्ट पर इस मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत ₹14,999 के आसपास रहेगी हो सकता है इसकी कीमत इससे भी कम हो।

Xiaomi Redmi 15 5G
Xiaomi Redmi 15 5G

redmi 15 5g phone Specification

Performance : इस स्मार्टफोन में  Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा रहा है जिसके साथ ही एंड्राइड V15 देखने को मिलेगा इस मोबाइल का यूजर इंटरफेस HyperOS दिया जा रहा है अगर ग्राफिक की बात करें तो इसमें GPU Adreno 619 दिया गया है इस स्मार्टफोन में 2 साल के OS update और 4 साल के Security updates दिए जाएंगे।

Display : redmi 15 5g स्मार्टफोन में 6.9 इंच का IPS LCD, FHD+ पैनल दिया जा रहा है इस रिफ्रेश रेट 144Hz दी जा रही है यह मोबाइल फोन पंच होल डिस्पले के साथ होगा साथ ही में 850 nits peak brightness देखने को मिलेगी।

Design : यह स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ Dust or splash प्रूफ होगा बैक कवर प्लास्टिक होगा इस मोबाइल फोन का वजन 217 ग्राम रहने वाला है हाइट 168.48mm चौड़ाई 80.45mm के साथी यह मोबाइल फोन8.40mm पतला होगा।

RAM and Storage : Redmi 15 5G स्मार्टफोन में 128 GB / 256GB स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध होगी RAM 6GB / 8GB वेरिएंट में उपलब्ध रहेगी इस मोबाइल फोन का स्टोरेज UFS 2.2 दिया गया है RAM LPDDR4X लगाई गई है।

Battery : इस मोबाइल फोन में 7000 mAh की Silicon Carbon बैटरी दी गई है यह मोबाइल फोन 33W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा।

Camera : इस मोबाइल में प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया गया है इस मोबाइल फोन के कैमरे द्वारा 2k /30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है इसके अलावा जो भी मुख्य प्रकार के फोटो वीडियो मोड होते हैं वह सभी इस मोबाइल फोन में देखने को मिल जाएंगे यह मोबाइल फोन 8MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

Natwork and Connectivity : Redmi 15 5G स्मार्टफोन में केवल 5G or 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है इस मोबाइल फोन में वाई-फाई 5 दिया जा रहा है वही ब्लूटूथ वर्जन v5.1 देखने को मिलेगा ऑडियो जैक Typce C रखा गया है।

Read also.. poco का ये तगड़ा फोन ₹13,999 मे Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर Full HD+ Upto 144Hz

redmi 15 5g Antutu Score

इस मोबाइल फोन का अंतूतू बेंचमार्क स्कोर 463,289 के आसपास निकालकर आता है जो एक मिड रेंज और under 15000 मोबाइल फोन के हिसाब से ठीक-ठाक है।

Leave a Comment

WhatsApp

Powered by Webpresshub.net