hyundai venue facelift : Hyundai Venue का नया Facelift अवतार इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है, जिसके बारे में डिटेल पर बात करेंगे. क्या फीचर्स आपको मिलेंगे, क्या प्राइसिंग रहने वाली है, क्या-क्या वेरिएंट्स आपको जो हैं इसमें देखने को मिलेंगे?
LED सेटअप इसमें दिया गया है, थोड़ा-बहुत EV का लुक आपको इसमें देखने को मिलेगा, और इंटीरियर काफी प्रीमियम है Infotainment cluster आपको 10.5 इंचेस का देखने को मिलेगा,यहां पे पावर विंडोज मिलेंगी लेदरेट सीट आपको मिलेगा, जो कुशनिंग इसमें की गई है काफी जो वेंटिलेटेड सीट है, वो आपको यहां पे देखने को मिलेगी
Hyundai Venue Facelift प्रीमियम लुक्स आपको मिलेंगे सारे कंट्रोल्स आपको यहां पे देखने को मिलेंगे, और पूरा डिजिटल डिस्प्ले आपको यहां पे मिलेगा. तो AC के कंट्रोल इस तरीके से रहेंगे, डायलर्स वगैरह आपको सारी चीजें प्रीमियम आपको मिलेगी. यहां पे कप होल्डर मिल जाएगा, फास्ट चार्जिंग का जो वायरलेस आपको मिलेगा
read also.. TVS RTX 300: लॉन्च डेट, कीमत और फ़ीचर्स की पूरी जानकारी
फुल्ली डिजिटल क्लस्टर आपको यहां पे मिलेगा. इसके साथ ही, यहां पे जो टायर साइज़ रहेगा वो 17 इंचेस के टायर साइज़ आपको मिलेंगे. तो प्रीमियम फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको जो है ADAS लेवल 2 का मिलेगा, 360 कैमरा देखने को मिलेगा, इसके साथ ही टॉप मॉडल में आपको जो है सनरूफ का ऑप्शन भी मिलेगा. तो नेविगेशन का सारा जो आपको सिस्टम जो है आपको देखने को मिलेगा. विंडो को जो है आप अप-डाउन कर सकते हैं, तो वो आपको पावर विंडो का ऑप्शन भी आपको यहां पे देखने को मिलेगा.
इसके साथ ही, Hyundai Venue Facelift इंजन ऑप्शंस हैं, उसके बारे में बात कर लें, तो इसमें जो रहेगा वो 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन रहेगा, और 1.2 लीटर का NA पेट्रोल इंजन आपको जो है इसमें देखने को मिलेगा. इसके साथ ही, डीजल वेरिएंट भी आपको इसमें मिलेगा, 1.5 लीटर का डीजल वेरिएंट भी जो है इंडिया में इस बार लॉन्च किया जाना है.
तो ये सारे प्रीमियम फीचर्स आपको मिलेंगे. कुछ इस तरीके से टेल लाइट आप देख सकते हैं. यहां पर आपको कुछ इस तरीके का जो टीज़र में दिखाया गया है, ये आपका रहेगा. तो ये जो है इंस्पायर्ड रहेगी जो Hyundai की जो इंटरनेशनल मार्केट में आपने ‘Peralta’ करके एक कार है, उससे इंस्पायर्ड आपको होते हुए ये मिलेगा. तो कुछ इस तरीके के प्रीमियम फीचर्स आपको जो है इसमें देखने को मिलेंगे. तो कैसी लगी आपको कार? कमेंट करके जरूर बताएं,
read also.. Yamaha RX100: क्यों आज भी यह बाइक है ‘ड्रैग रेस की रानी ‘ और 90s का इमोशन
hyundai venue facelift 2025 price
प्राइसिंग की बात कर लें, तो प्राइसिंग जो इसकी रहेगी, जो GST रिवाइज हुआ है, उससे इसमें काफी इम्पैक्ट पड़ेगा औ तो मान के चलें, 8 लाख से जो है इसका बेस मॉडल शुरू हो जाएगा, और जो प्रीमियम मॉडल रहेगा, वो 14 लाख से लेकर 15 लाख के बीच में जो प्रीमियम मॉडल है,
सारे फीचर्स आपको मिल जाएंगे, और इसकी प्राइसिंग जो है ऑफिशियली अभी अनाउंस नहीं हुई है. लॉन्च इसका 24 october को है
hyundai venue facelift 2025 launch date in india
ऑफिशियल लॉन्च hyundai venue facelift का 24th अक्टूबर 2025 होने वाला है


