vivo v60e 5g : भारतीय टेक मार्केट में एक को नया शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है यह स्मार्टफोन vivo की तरफ से लांच किया जा रहा है जिसे vivo v60e नाम से लांच किया जाएगा आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को इस स्मार्टफोन को लांच किया जा रहा है इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जा रहा है साथ में इस मोबाइल फोन की बैटरी भी 6500 mAh की दी जा रही है जो की बहुत ही अच्छा बैटरी बैकअप देती है
रिपोर्ट के अनुसार बता दे की vivo ने मोबाइल मार्केट कंपनी में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन Sell किए हैं जिसका कारण है कि vivo के फोन अच्छा परफॉर्मेंस देते हैं
vivo v60e price in india
कंपनी ने इस मोबाइल फोन का एक्चुअल प्राइस तो नहीं बताया है लेकिन कहा है कि यह स्मार्टफोन under 40K लांच होने वाला है जिसका मतलब यह है कि या तो इस मोबाइल फोन की कीमत 36,999 or 39,000 के आसपास होने वाली है हालांकि यह स्मार्टफोन बजट स्मार्टफोन की केटेगरी से बाहर है क्योंकि इतना प्राइस का मोबाइल खरीदना हर इंसान के बस की बात नहीं है
read also.. OPPO A6 Pro 5G Price in India, design and features
vivo v60e launch date in india
भारतीय मार्केट में vivo v60e स्मार्टफोन 7 अक्टूबर 2025 को लांच होने वाला है कंपनी ने इस मोबाइल फोन की ऑफिशल लॉन्च डेट रिलीज करके इस बारे में बताया है 7 अक्टूबर के दिन लांच होने के बाद इस मोबाइल फोन की फ्री बुकिंग स्टार्ट हो जाएगी जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और vivo की ऑफिशल साइट पर देखने को मिलेगी
vivo v60e 5G परफॉर्मेंस कैसा रहेगा
इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस तो काफी बढ़िया रहने वाला है क्योंकि इसमें एंड्रॉयड 15 दिया जा रहा है जिसके साथ funtouch OS मिलेगा कंपनी ने इस मोबाइल फोन में 3 साल के OS अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है यह मोबाइल फोन मीडियाटेक dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जा रहा है इसके साथ ही यह मोबाइल फोन LPDDR5 रैम के साथ आएगा वहीं पर स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया जा रहा है
vivo v60e Camera performance
इस मोबाइल फोन का सबसे ज्यादा हाईलाइट फीचर है तो वह इस मोबाइल फोन में दिया गया 200MP wide angle कैमरा है इसके बी द्वारा upto 30X डिजिटल जूम सपोर्ट करता है इसी के साथ सेकेंडरी कैमरा 8MP अल्ट्रा व्हाइट एंगल दिया गया है इस मोबाइल फोन का फ्रंट कैमरा 50MP का दिया गया है इस स्मार्टफोन में फ्रंट और बैक दोनों तरफ से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं
Battery feature
vivo v60e स्मार्टफोन में 6500 mAh की बैटरी सपोर्ट देखने को मिलता है जिसके साथ यह मोबाइल फोन 90W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेगा इस स्मार्टफोन को चार्ज करने में 30 मिनट से भी कम समय लगेगा
read also.. Vivo X300 Series : Expected Price in India, Specs, and Release Date
Display
यह स्मार्टफोन अमोलेड डिस्प्ले के साथ 6.77 inches का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन FHD+ दिया गया है यह स्मार्टफोन पिक ब्राइटनेस 4500 nits सपोर्ट करता है रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है पंक्चुअल डिस्प्ले के साथ यह मोबाइल फोन लॉन्च होने जा रहा है
इस स्मार्टफोन को IP68 or IP69 रेटिंग दी गई है जो की काफी अच्छी रेटिंग है इसके अलावा इस मोबाइल फोन का वजन 190 grams रहने वाला है 8GB के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ वेरिएंट भी देखने को मिलेगा


