oneplus 15 स्मार्टफोन चाइनीज़ मार्केट में launch हो गया है यह स्मार्टफोन काफी अफोर्डेबल प्राइस के साथ चाइना में launch हुआ है और इंडियन मार्केट में भी स्मार्टफोन की प्राइस आपको काफी क्रेजी देखने को मिल सकती है इस Article में OnePlus 15 स्मार्टफोन के इंडियन वेरिएंट में आपको फीचर्स क्या देखने को मिलेंगे इसकी इंडियन मार्केट में Price क्या रहेगी और कब तक launch होगा इसके बारे में बात करेंगे OnePlus 15 स्मार्टफोन का Design आपको डेफिनेटली काफी प्रीमियम देखने को मिलेगा
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी
- डिज़ाइन: प्रीमियम लुक, मेटल फ्रेम, बैक पर ग्लास प्रोटेक्शन।
- कलर्स: बेस, ब्लैक और पर्पल तीन कलर वेरिएंट उपलब्ध होंगे।
- सुरक्षा: IP69 रेटिंग का सपोर्ट।
डिस्प्ले
- स्क्रीन: 6.78 इंच का फ्लैट AMOLED पैनल।
- रेजोल्यूशन: 1.5K रेजोल्यूशन।
- रिफ्रेश रेट: 165Hz की हाई स्क्रीन रिफ्रेश रेट।
- अन्य: 10B कलर्स, HDR 10+, Dolby Vision का सपोर्ट और 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस।
- सिक्योरिटी: अल्ट्रासोनिक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर।
परफॉर्मेंस
- प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite Gen 5 (लेटेस्ट प्रोसेसर)।
- स्टोरेज और रैम: LPDDR5X RAM और UFS 4.1 लेटेस्ट स्टोरेज।
- वेरिएंट: टॉप वेरिएंट में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज।
- गेमिंग: 120fps पर गेमिंग कर सकते हैं।
read also.. vivo x300 pro : price in india Specification and features
कैमरा
- मेन सेंसर: 50MP Sony IMX 906 (OIS सपोर्ट के साथ)।
- अल्ट्रा-वाइड: 50MP सेंसर।
- टेलीफोटो: 50MP पेरिस्कोपिक लेंस (3.5x ऑप्टिकल ज़ूम)।
- फ्रंट कैमरा: 32MP सेंटर पंच-होल सेल्फी कैमरा (Sony IMX 709 सेंसर)।
- वीडियो रिकॉर्डिंग: रियर और फ्रंट दोनों कैमरों से 4K 60fps पर वीडियो शूट किया जा सकता है।
बैटरी और चार्जिंग
- बैटरी: 7300mAh की बड़ी बैटरी।
- चार्जिंग: 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट।
अन्य विशेषताएँ
- सॉफ्टवेयर: Android 16 पर आधारित Oxygen OS 16, साथ में 6 साल के मेजर OS अपडेट्स।
- ऑडियो: ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स।
- कनेक्टिविटी: IR ब्लास्टर, अलर्ट स्लाइडर (मल्टीफंक्शनल), NFC, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और भारत में 5G का सपोर्ट।
- कमियाँ: मेमोरी को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता और इसमें 3.5mm जैक नहीं मिलेगा।
oneplus 15 launch date in india
यह मोबाइल भारत में 13 नवंबर को शाम 7:00 लांच बजे होने वाला है इसके बाद 8:00 बजे से ही इस मोबाइल फोन की pre बुकिंग स्टार्ट हो जाएगी यह मोबाइल फ्लिपकार्ट अमेजॉन और वनप्लस की ऑफिशल साइट से pre booking के माध्यम से खरीद सकते हैं बाद में यह ऑफलाइन मार्केट में भी मिल जाएगा
oneplus 15 Price in india
इंडिया में इस मोबाइल फोन की बेस वेरिएंट प्राइस Rs. 65,000 से लेकर ₹75,000 के आसपास रहेगी इसके अलावा इसके टॉप मॉडल की प्राइस ₹80000 तक भी जा सकती है

read also.. Realme GT 8 Pro Launch Date & Price In India
OnePlus 15 स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंचेस का एक 1.5 के रेोल्यूशन के साथ इस बार फ्लैट ओलेट पैनल देखने को मिल जाता है 10 बिट कलर्स HDR 10 प्लस और DOB विज़न का सपोर्ट भी डिस्प्ले में देखने को मिलता है
यहां पर आपको Snapdragon की तरफ से लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite 5 देखने को मिलेगा AnTuTu स्कोर की बात कर लें तो 3.5 मिलियन के अराउंड देखने को मिल जाता हैं परफॉर्मेंस आपको काफी बढ़िया स्मार्टफोन में मिल जाएगी 120fps पर आप गेमिंग स्मार्टफोन में कर पाओगे साथ में यहां पर आपको LPDDR 5X RAM UFS 4.1 लेटेस्ट स्टोरेज भी देखने को मिलने वाली है
OnePlus 15 स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट में आपको 16GB रैम 1 टेराबाइट तक स्टोरेज इस बार देखने को मिलेगी तो स्टोरेज को लेकर आपको कोई भी टेंशन नहीं रहने वाली है बाकी OnePlus 15 स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 16 पर आपको मिलेगा और इसमें आपको ऑक्सीजन OS 16 प्रीइस्टॉल मिलने वाला है
4K 60fps आप तीनों कैमरा से शूट कर पाओगे बाकी फ्रंट की बात करें तो स्मार्टफोन पे आपको 32 मेगापिक्सल का सेंटर पंच होल सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा और यहां पर Sony IMX 709 सेंसर यूज किया गया है जो कि बढ़िया सेंसर है और स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा से भी आप 4K वीडियो शूट कर पाओगे
स्मार्टफोन में 7300 mAh की बैटरी देखने को मिल जाएगी बैटरी बैकअप काफी बढ़िया स्मार्टफोन में रहने वाला है इसे चार्ज करने के लिए 120 W की वाइड फास्ट चार्जिंग होगा



