इस आर्टिकल में मोबाइल फोन गर्म होने के कारण और उसके सही करने के उपाय बताने वाले हैं खास करके गर्मियों के दिनों में मोबाइल फोन का गर्म होना बहुत ही आम बात है यहां पर आपको मोबाइल फोन गर्म होने से बहुत सारी समस्या होती है इसलिए हमने उन समस्याओं के समाधान के लिए टिप्स और ट्रिक्स दिए हैं जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को गर्म होने से बचा सकते हैं
मोबाइल फ़ोन गर्म क्यों होता है
हाई ग्राफिक्स वाले गेम और ऐप्स : स्मार्टफोन में हाई ग्राफिक वाले गेम जैसे की BGMI, FREE FIRE , PUBG जैसे एप्लीकेशन जो गेम खेलने पर हाई ग्राफिक का उसे करते हैं जिससे कि GPU, CPU पर अधिक लोड पड़ता है जिससे मोबाइल गर्म होने लगता है
ज्यादा समय तक इस्तेमाल : समय तक मोबाइल फोन इस्तेमाल करना जैसे उसमें वीडियो, reel ,इंटरनेट चलाना इससे भी मोबाइल गर्म होने लगता है
चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करना : मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाकर मोबाइल फोन का उपयोग करने से मोबाइल गर्म होने लगता है
लो-क्वालिटी चार्जर या केबल : मोबाइल फोन को घटिया क्वालिटी के चार्जर और केवल से चार्ज करने पर भी मोबाइल फोन गर्म हो जाता है
बैटरी की समस्या : अधिक पुरानी बैटरी, वह फूली हुई बैटरी पर मोबाइल को चलाने पर भी मोबाइल फोन गर्म होने लगता है
बैकग्राउंड में ज्यादा ऐप्स चलना : बैकग्राउंड में बहुत ज्यादा एप्लीकेशन चलने पर भी मोबाइल गर्म होने लगता है क्योंकि इसमें RAM का अधिक उपयोग होता है
धूप या गर्म जगह पर रखना : स्मार्टफोन को धूप में रखने व इस्तेमाल करने से भी मोबाइल फोन जल्दी गर्म हो जाता है
read also.. मोबाइल हैंग हो एसे ठीक करें बहुत ही आसान तरीके से
मोबाइल फ़ोन गर्म होने से कैसे बचाएं
- मोबाइल को गर्म होने से बचने के लिए चार्जिंग पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें
- स्मार्टफोन को धूप में ज्यादा देर तक ना चलाएं मोबाइल फोन को चार्ज लगाकर किसी ठंडे वातावरण वाले स्थान पर रखें
- मोबाइल फोन में हाई ग्राफिक गेम खेलते समय मोबाइल फोन को कुछ समय के लिए पावर ऑफ कर दे
- सॉफ्टवेयर को अपडेट करें बैट्री हेल्थ चेक करते रहे
- बैकग्राउंड में काम में नहीं आने वाले एप्लीकेशन को बंद कर दें
- ज्यादा गर्म होने पर फोन का कवर उतार दे
मोबाइल का तापमान कैसे चेक करें
अगर आपका मोबाइल गर्म हो रहा है और आप मोबाइल फोन का तापमान चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर बैटरी में देखना है वहां पर आपको बैटरी का टेंपरेचर दिख जाएगा इसके अलावा आप प्ले स्टोर से कुछ ऐसे एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं जो स्मार्टफोन के तापमान को बताते हैं
read also..10,000 से कम Price में इन 5G फ़ोन का performance सबसे बढ़िया
क्या मुझे अपना फोन गर्म होने पर फ्रिज में रखना चाहिए?
नहीं गर्म फोन को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए इसी मोबाइल फोन की बैटरी और मोबाइल फोन दोनों खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं
क्या गर्म होने पर मेरा फोन बंद करना बेहतर है?
अगर मोबाइल फोन अत्यधिक गर्म हो जाता है तो इस पावर ऑफ करना बिल्कुल सही है इस पावर ऑफ करने से आपका स्मार्टफोन जल्दी से ठंडा हो जाएगा और कोई दिक्कत भी नहीं होगी
मेरा फोन 5 मिनट के बाद गर्म क्यों हो जाता है?
अगर आपका हो जाता है तो आपकी स्मार्टफोन में बैटरी सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर की प्रॉब्लम हो सकती है
फोन को वापस नॉर्मल टेंपरेचर पर कैसे लाएं?
स्मार्टफोन को नॉर्मल तापमान पर लाने के लिए मोबाइल फोन को पावर ऑफ कर सकते हैं या फिर कर हटाकर ऐसे रखने पर भी स्मार्टफोन ठंडा हो जाता है
क्या कोई वायरस ओवरहीटिंग का कारण बन सकता है?
कई बार वायरस के कारण भी मोबाइल फोन ओवरहीटिंग होने लग जाता है इसके लिए आपको वायरस स्कैनर से मोबाइल फोन को स्कैन करके उसे वायरस को डिलीट कर देना चाहिए
क्या ओवरहीटिंग से मेरे फोन की बैटरी खराब हो सकती है?
अगर मोबाइल फोन अधिक समय तक ओवरहीट रहता है तो इससे मोबाइल फोन की बैटरी की बैटरी धीरे-धीरे कम बैटरी बैकअप देने लग जाती है और खराब जल्दी हो जाती है
फोन का नॉर्मल टेंपरेचर कितना होता है?
स्मार्टफोन का नार्मल टेंपरेचर 35 डिग्री के आसपास रहता है
इस आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल गर्म होने के कारण और उसको सही करने के तरीके बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी आपने कमेंट के जरिए बता सकते हैं